अपराध

बड़ी खबर: आपसी विवाद में युवक को घेर कर चाकुओं से गोदा

 

 नगर पालिका क्षेत्र के नेहरू नगर तरकुलवा का मामला 

-युवक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  नगर पालिका परिषद महराजगंज के तरकुलवा में गुरूवार को आपसी विवाद में एक युवक पर लोहे के रॉड व चाकू से हमले का मामला सामने आया है। चाकू के वार से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए घरवाले युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। 
शहर के नेहरू नगर तरकुलवा मोहल्ला में गंगेश्वर पटेल पुत्र जय सिंह गुरूवार को अपने खेत से चरी काट कर ला रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने घर के सामने युवक को रोक लिया। कहासुनी के बाद लोहे के रॉड व चाकू से आरोपितों ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस मामले में घायल युवक के पिता जय सिंह ने बताया कि कोई विवाद भी नहीं है अनायास ही उनके पुत्र पर हमला किया गया। कोतवाल रवि रॉय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। छानबीन में आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश